मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल विनय कुमार सक्सेना ने आज एक कार्यक्रम में पद की शपथ दिलाई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। 14 जनवरी को ही उनका नाम दिल्ली हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के तौर पर तय कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने बीती सात जनवरी को जस्टिस देवेंद्र उपाध्यायके नाम की अनुसंशा की थी। जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय अभी तक बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं, जिनका अब दिल्ली हाई कोर्ट ट्रांसफर हुआ है। फिलहाल विभू बाखरू दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दिल्ली हाई कोर्ट के जजों की संख्या की बात करें तो मौजूदा समय में दिल्ली हाई कोर्ट में 35 न्यायाधीश हैं और स्वीकृत क्षमता 60 की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें