अंकिता के परिजनों को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, सीएम धामी की घोषणा

0
220
उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में
उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में "नन्दा गौरा योजना पोर्टल” का उद्घाटन किया एवं योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया Image Source : Twitter @OfficeofDhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमने न्यायालय से अनुरोध किया हुआ है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि, एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंकिता भंडारी मर्डर केस में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। अंकिता के परिजनों को 25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है। ज्ञात हो कि, अंकिता का शव 24 सितंबर को चीला नहर से बरामद किया गया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंकिता भंडारी की कथित रूप से रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश के पास चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने पूछताछ में उसकी हत्या की बात स्वीकार की थी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here