दीपावली पर मप्र के सभी शहरों में पुलिस अलर्ट, प्रमुख स्थानों पर दमकलें भी तैनात; ड्रोन से रखी जाएगी नजर

0
33

इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पांच दिनी दीपोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को धनतेरस से हो रहा है। पहले दिन बाजारों में जमकर खरीदी होगी और लोग अपनी पसंदीदा चीजें खरीदेंगे। शाम को भगवान धनवंतरि की पूजा होगी और सभी के आरोग्य की कामना की जाएगी।

इस दौरान प्रदेश के सभी शहरों के बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पुलिस महकमे ने सभी शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश जारी किए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। प्रमुख बाजारों में पुलिस बल के साथ ही अग्मिशमन वाहन भी तैनात किए जाएंगे।

इंदौर में ट्रैफिक के साथ सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर प्रदेश के बाजार में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा। वाहन, सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, बर्तन और कपड़ों की खरीदी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।

300 से ज्यादा जवान संभाल रहे ट्रैफिक
इंदौर में दीपावली त्योहार पर बाजारा और सड़कों पर आम दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ है। इसे देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर 300 से ज्यादा जवान ट्रैफिक रात में भी संभाल रहे हैं। ट्रैफिक विभाग के अलावा थानों का स्टाॅफ भी इस काम में लगा है।

विजय नगर, खजराना, पलासिया, लसुड़िया, रिंग रोड़ सहित अन्य इलाकों में रात को वाहनों की जांच भी हो रही है। इंदौर में प्रमुख मार्गों पर नगर निगम व जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगे है। उसकी मदद से प्रमुख मार्गों पर पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।

चार फायर स्टेशनों पर पांच दिन अतिरिक्त स्टाॅफ
दीपावली त्योहार के समय पटाखे, बिजली व शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। इसे देखते हुए इंदौर के चार प्रमुख फायर ब्रिगेड स्टेशनों पर रात के समय 20 से ज्यादा कर्मचारियों का अतिरिक्त स्टाॅफ रहेगा। इसके अलावा संकरी गलियों के लिए फायर ब्रिगेड ने बुलेट की व्यवस्था भी रखी है, जिस पर सवार होकर फायर ब्रिगेड कर्मी छोटी आग को बुझाने जा सके।

खंडवा में ड्रोन और सीसीटीवी से नजर
खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने दीपावली जैसे महापर्व को लेकर पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर किया हुआ है। यहां जिले के पुलिस कप्तान से मिले निर्देशों के बाद एक ओर जहां महिला पुलिस का दल बाजारों में घूम घूम कर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर जिले के सभी थानों के साथ ही रिजर्व बल के जवान मिलकर नागरिकों की जान माल की सुरक्षा में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहकर डटे हुए हैं।

यही नहीं, पुलिस कंट्रोल रूम से भी लगातार सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ भरे क्षेत्रों के साथ ही पटाखा बाजार और शहर के अन्य संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से भी नजर रखी जा रही है।

महिला पुलिस बाजारों में मजनूओं पर रख रहीं नजर
वहीं, खंडवा नगर में इस समय त्योहारों के चलते की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताते हुए जिले के आरआई अरविंद कुमार दांगी ने बताया कि बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को खास ध्यान रखते हुए एक दुर्गा वाहिनी सेल तैयार किया गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों का चुनाव किया गया है, जो सिविल ड्रेस में बाजारों में घूम-घूम कर महिलाओं की सुरक्षा तो सुनिश्चित करती है।

पुलिस बल के साथ ही रिजर्व बल के करीब 70 से अधिक जवानों को भी इस समय त्योहारों के मद्दे नजर ड्यूटी पर लगाया गया है। जवानों का दल लगातार शहर में गश्त कर रहा है, वहीं कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों से बैठकर भी 24 घंटे शहर के चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है।

जबलपुर में धनतेरस पर एक हजार पुलिस कर्मी तैनात
जबलपुर में धनतेरस पर्व पर बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से एक हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहेंगे। बम तथा डॉग स्क्वॉड के द्वारा बाजारों को निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य बाजार क्षेत्र में चौपहिया वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मीयों को तैनात किया जाएगा, जो असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर नजर रखेंगे। गंजीपुरा, फुहारा, सराफा, गोरखपुर, रांझी, आधारताल क्षेत्र के मुख्य बाजार में धनतेरस पर्व पर एक हजार पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाजार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनतेरस पर्व पर शहर में 500 करोड़ से अधिक के कारोबार की संभावना है।

News & Image Source: khabarmasala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here