बीजिंग : चीन ने आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री के आसपास कोरोना लॉकडाउन लगा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होता दिख रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री के निकट के इलाके में कोरोना संक्रमण ने पांव पसार दिया है, जिसके कारण फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी भागने लगे हैं और कोरोना संक्रमण को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए चीन ने बड़ा कदम उठाया है। चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री ‘आईफोन सिटी’ के आसपास के इलाके में लॉकडाउन लगा दिया है। मीडिया की माने तो, इन क्षेत्रों में आपातकालीन सेवा के अलावा हर तरह की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। चीन ने झेंगझोऊ एयरपोर्ट इकॉनोमी जोन स्थित आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री के आसपास कोरोना लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना के डर से कर्मचारी फैक्ट्री से भागने लगे थे। ताइवान की टेक कंपनी फॉक्सकॉन यहां आईफोन का एक बड़ा प्लांट चलाती है।
मीडिया सूत्रों से के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े iPhone कारखाने के आसपास के क्षेत्र को 9 नवंबर तक बंद कर दिया। कंपनी में काम करने वाले श्रमिक कोरोना वायरस के प्रकोप और कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए वहां से से भाग गए रहे हैं। इसके अलावा भी चीन के कई क्षेत्रों में कोरोना लॉकडाउन लगाया गया है। चीन के एक बड़े शहर वुहान के आधे इलाके में लॉकडाउन चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें