सूचना और प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि दुनिया भारत और भारतीयों द्वारा किए जा रहे नवाचार की ओर देख रही है।
वह कल रात घरूँ में चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय में कॉरपोरेट परामर्श बोर्ड की आठवीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह बैठक देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुलाई गई थी।
श्री ठाकुर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कॉरपोरेट परामर्श बोर्ड अपने नेटवर्क, शोध और नवाचारों के बल पर बड़ी ताकत के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि परामर्श बोर्ड की बैठक संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर सरकार और उद्योग की भविष्य की नीतियों और उपलब्धियों पर केन्द्रित रही। बैठक में 75 से अधिक उद्योगपतियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। यह बैठक सतत् विकास लक्ष्य प्राप्त करने और नई शिक्षा नीति के साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के नियोजन पर आधारित थी। श्री ठाकुर ने इस अवसर पर उद्योगपतियों के साथ सरकार की योजनाओँ और नीतियों पर भी विचार विमर्श किया।
courtesy newsonair