‘दुनिया भारत को आदर से देख रही है, इससे नई जिम्मेदारियां पैदा हुई हैं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

0
244

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि विश्‍व ने भारत को सम्‍मान की दृष्टि से देखना आरंभ कर दिया है और इससे नयी संभावनाएं और जिम्‍मेदारियां पैदा हुई हैं।

वे 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर आज राष्‍ट्र को सम्‍बोधित कर रहीं थी। उन्‍होंने इस अवसर पर देश- विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामानाएं दी। उन्‍होंने कहा कि संविधान ने लागू होने के दिन से आज तक शानदार यात्रा पूरी की है, जो अन्‍य राष्‍ट्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि विश्‍व मंच पर भारत का प्रभाव बढ़ रहा है। विभिन्‍न विश्‍व मंचों पर भारत के हस्‍तक्षेप से सकारात्‍मक बदलाव आने शुरू हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि जी-20 की भारत को मिली अध्‍यक्षता लोकतंत्र और बहुस्‍तरीयवाद को प्रोत्‍साहन देने का एक अवसर है। उन्‍होंने कहा कि इससे विश्‍व और भविष्‍य को बेहतर आकार दिया जा सकता है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि जी-20 विश्‍व व्‍यवस्‍था को और समान तथा सतत बनाने के प्रयासों को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्‍होंने कहा कि जी-20 वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने और उन पर चर्चा करने का उचित मंच है।

श्रीमती मुर्मू ने कहा कि जी-20 में विश्‍व आबादी का दो तिहाई और विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था का 85 प्रतिशत हिस्‍सा आता है। उन्‍होंने वैश्विक तापमान और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों की ओर ध्‍यान आकर्षित करते हुए कहा कि देश ने वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत विकसित करने और उन्‍हें लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा कि उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍था को विकसित राष्‍ट्रों के तकनीकी सहयोग की आवश्‍यकता है, जिससे वे जलवायु परिवर्तन के संकट से प्रभावी रूप से निपट सके।

श्रीमती मुर्मू ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया और कहा कि इसके लिए परंपरागत जीवन मूल्‍यों के वैज्ञानिक पहलुओं और प्राथमिकताओं पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने जीवन शैली विशेषकर खानपान के तरीकों में बदलाव लाने पर जोर दिया। अंतर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि मोटे अनाज पहले से ही लोगों के लिए आवश्‍यक रहे हैं और वर्तमान में मोटे अनाज अपनाने से स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि बाजरे जैसे मोटे अनाज पर्यावरण के अनुकूल हैं, क्‍योंकि इनको उगाने के लिए कम पानी की आवश्‍यकता है और ये ज्‍यादा पोषक तत्‍व उपलब्‍ध कराते हैं।

राष्‍ट्रपति ने शासन में सुधार के लिए सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों, लोगों के जीवन और सर्वोदय अभियान की उपलब्धियों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक, शैक्षिक, डिजीटल और प्रौद्योगिकी के मोर्चों पर बहुत जोर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताओं, वैश्विक उथल-पुथल और कोविड महामारी की चुनौतियों के बावजूद भारत विश्‍व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के बहुत सारे क्षेत्र महामारी के प्रभाव से उबर गये हैं और यह आत्‍मनिर्भर भारत अभियान जैसे समय पर उठाए गए कदमों से संभव हुआ है। गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कमजोर तबकों की देखभाल करने की जिम्‍मेदारी उठायी है और उन्‍हें आर्थिक लाभ लेने के लिए सक्षम बनाया गया है।

 

 

News & Image Source : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here