मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण और योगासन भारत के सहयोग से दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की है। यह आयोजन 29 से 31 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। इसमें 16 से अधिक देश भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य योगासन को एक खेल के रूप में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा देना और इसकी समृद्ध विरासत तथा सांस्कृतिक महत्व को अपनाना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने योग की वैश्विक यात्रा में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आयोजन महज एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह भारत के प्राचीन ज्ञान का आधुनिक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित होने का उत्सव है। चैंपियनशिप का एशियाई ओलंपिक परिषद, विश्व योगासन, एशियाई योगासन और योगासन इंद्रप्रस्थ सहित प्रमुख संगठन सहयोग कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें