स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश 2025 तक टीबी मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक ट्वीट में डॉ. मांडविया ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिक उपचार से यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2025 तक टीबी के उन्मूलन के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
श्री मांडविया ने कहा कि टीबी के मामलों की दर घटकर लगभग 34 प्रतिशत हो गई है। 2015 में प्रति एक लाख लोगों में टीबी मरीजों की संख्या 217 थी जबकि 2020 में यह घटकर 142 हो गई है। 2015 में प्रति एक लाख लोगों पर मृत्यु दर 32 थी, जो 2020 में घटकर 15 रह गई है।
courtesy newsonair