कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश के कोयला क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की बढती ऊर्जा मांग के मद्देनजर कोयला उत्पादन में और वृद्धि के लिए कई कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2014 से अब तक के आठ वर्षों के दौरान कोयला क्षेत्र में सुधार और उसकी उपलब्धियों का वर्चुअली विमोचन करते हुए श्री जोशी ने कहा कि कोयला उत्पादन में बढोतरी हुई है और उसका व्यापार भी बढा है। श्री जोशी ने कहा कि कोयला क्षेत्र की उपलब्धियों से देश की अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों को भी बढावा मिलेगा। संबंधित समारोह को संबोधित करते हुए कोयला सचिव डॉक्टर अनिल कुमार जैन ने कहा कि देश में ही कोकिंग कोयला के उत्पादन को दोगुना करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोयले की बढती मांग के बावजूद कोयला मंत्रालय ने निश्चित और उचित मूल्य पर कोयला उपलब्ध कराने के भरपूर कदम उठाएं हैं।
courtesy newsonair