राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत देश में अब तक 183 करोड़ 20 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल 29 लाख 90 हजार से अधिक टीके लगाये गये।
अब तक 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एक करोड़ 20 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग को अभी तक पांच करोड़ 68 लाख से अधिक टीके पहली डोज के रूप में जबकि तीन करोड़ 71 लाख से अधिक टीके दूसरी डोज के रूप में लगाए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, जैसे लाभार्थियों को अब तक दो करोड़ 25 लाख से अधिक एहतियाती टीके लगाये गये हैं।
कल में एक हजार चार सौ लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई और एक हजार आठ सौ से अधिक रोगी संक्रमण मुक्त हुए। इस समय 16 हजार से अधिक संक्रमित उपचाराधीन हैं। अब तक इस महामारी से चार करोड 24 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 78 करोड 69 लाख लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।
courtesy newsonair