राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक एक सौ नब्बे करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 17 लाख 49 हजार टीके लगाये गए। मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 18 करोड़ 64 लाख टीके बचे हुए हैं।
पिछले चौबीस घंटों में तीन हजार आठ सौ पांच नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और तीन हजार एक सौ अड़सठ मरीज संक्रमण से ठीक हुए। देश में इस समय कुल 20 हजार 303 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव सात-चार प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 22 लोगों की मृत्यु हुई।
courtesy newsonair