मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में आज डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य इन दोनों महत्वपूर्ण सेवाओं के योगदान का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर सभी मेहनती डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य के सच्चे रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को सशक्त बनाने में डॉक्टरों का योगदान वास्तव में असाधारण है।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अनुपालन और पारदर्शिता को बढ़ावा देकर एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि सफल संस्थाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री मोदी ने बीते रविवार को आकाशवाणी पर अपने मन की बात में कहा था कि डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दोनों ही समाज की बुनियाद हैं, जो हमारे जीवन को बेहतर बनाने में सहायता करते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in