भारत में बेरोजगारी का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कम होते रोजगार के मौके के बीच मंदी के चलते कंपनियों के द्वारा लगातार की जा रही छंटनी ने और चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच देश में बेरोजगारी की दर का आंकड़ा जारी किया गया है, जो चौंकाने वाला है। मीडिया की माने तो, देश में दिसंबर 2022 में बेरोजगारी बढ़कर 8.3 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा कि बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी उतनी बुरी नहीं है, जितनी दिख सकती है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इससे पहले श्रम भागीदारी की दर में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। देश में बेरोजगारी पिछले साल दिसंबर में बढ़कर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी रही, जो नवंबर, 2022 में 8 फीसदी रही थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें