उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस डराने लगे हैं। UP में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वही लखनऊ में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां बीते 24 घंटे में 50 से ज्यादा कोरोना के नए पेशेंट पाए गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के साथ ही सतर्क करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारत में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं बरतने की हिदायत दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें