मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की जौलीग्रांट से अल्मोड़ा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद अब यमुनोत्री, गौचर, जोशियाड़ा के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ना सरकार की योजना है। जो प्रदेश में लाइफ लाइन का काम करेगी। साथ ही पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से इसका लाभ मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, बृहस्पतिवार को सीएम ने सहस्रधारा हेलीपोर्ट पर जौलीग्रांट-अल्मोड़ा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। इसके अलावा 2482.96 लाख की लागत से नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का लोकार्पण किया। कहा, उड़ान योजना के तहत देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा से एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हवाई सेवाओं का आधुनिकीकरण होने के साथ ही स्वदेशीकरण हो रहा है। वहीं, लोगों को कम किराये पर हवाई सेवा का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट बनाने की योजना है। इसमें 10 बन कर तैयार हो चुके हैं। कहा, दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए शीघ्र हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें