मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दून पुलिस ने एक गोदाम में छापा मारकर 720 किलो नकली पनीर के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ के बाद दून पुलिस ने सहारनपुर के मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में सहारनपुर स्थित नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 16 क्विंटल नकली पनीर और अन्य सामग्री को बरामद किया, जिसे तत्काल नष्ट किया गया। आरोपितों के विरुद्ध रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारधाम यात्रा रूट के ढाबों पर खपाने के लिए नकली पनीर की बड़ी खेप सहारनपुर से देहरादून लाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच की गई। टीम ने सूचना के आधार पर रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार में स्थित एक दुकान में दबिश दी। दुकान के गोदाम से 720 किलो पनीर बरामद किया गया।मौके पर खाद्य सुरक्षा की टीम व उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया। टीम ने पनीर का परीक्षण करने के बाद नकली होने की पुष्टि की। पुलिस ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान निवासी रायपुर रोड ईश्वर विहार देहरादून और वाहन चालक आरिफ निवासी बैरागी वाला सहसपुर को गिरफ्तार किया।
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें