उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में दून विश्वविद्यालय के नवीन भवनों का लोकार्पण एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारम्भ समारोह में प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “आज दून विश्वविद्यालय के नवीन भवनों के लोकार्पण एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारम्भ समारोह में आए हुए आप सभी महानुभावों व विद्यार्थियों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज ये सौभाग्य की बात है कि मुझे दीक्षारंभ समारोह के अवसर पर यहां आने और आप जैसे देश के कर्णधारों से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ।”
सीएम धामी ने कहा कि – “नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालयों में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। प्राचीन काल में हमारे यहां तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय थे। जिसमें पूरी दुनिया से छात्र पढ़ाई के लिए आते थे। जिस कारण ही हम विश्व गुरु थे। आज से आपके जीवन की एक नई शुरुआत होने वाली है। ये अवसर और समय आपके जीवन में दुबारा नहीं आने वाला है।”
Courtsey : @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #dehradun #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें