वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गैरी बैलेंस ने इतिहास रच दिया। दरअसल, जिम्बाब्वे की ओर से खेल रहे गैरी बैलेंस ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है। गैरी बैलेंस टेस्ट क्रिकेट में दो अलग-अलग देशो की टीमों की ओर से खेलते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गैरी बैलेंस जिम्बाब्वे की ओर से डेब्यू करने से पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और इंग्लैंड की ओर से भी शतक लगा चुके है। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की ओर से शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है। गैरी बैलेंस से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ केप्लर वेसल्स ने किया था। केप्लर वेसल्स साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने दोनों देशो की टीमों के लिए शतक लगाने का कमाल किया था। अब गैरी बैलेंस ने ऐसा कारनामा कर इतिहास को दोहरा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में वे जिम्बाब्वे की पहली पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाकर नाबाद रहे।
Image Source : Twitter @ZimCricketv
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GaryBallance #SportsNews #ZIMvsWI #TestCricket
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें