केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज द्वारका के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि – “चार धामों में से एक ऐतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर सदियों से सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र है। भगवान श्री कृष्ण के श्यामवर्णी चतुर्भुज स्वरूप के दर्शन मात्र से कष्टों का निवारण हो जाता है। आज यहाँ दर्शन व पूजन कर भगवान द्वारकाधीश से देश की समृद्धि की कामना की। जय श्री कृष्ण!”

साथ ही केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने द्वारका में द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद भी लिया। एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि – “आज द्वारका में द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद लिया। विश्व के अद्वैत वेदांत के प्रमुख केन्द्रों में से एक शारदा पीठ सनातन संस्कृति व परंपराओं को संवर्धित कर रहा है। जगद्गगुरु शंकराचार्य जी से भेंट कर दिव्य अनुभूति हुई।”
Courtsey : Twitter @AmitShah
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AmitShah #Dwarka #Gujarat #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें