श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिनों की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। मीडिया की माने तो, रानिल विक्रमसिंघे 20-21 जुलाई को भारत दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान विक्रमसिंघे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे। उनका यह आधिकारिक दौरा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के उद्देश्य से हो रहा है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष विषम आर्थिक व राजनीतिक स्थिति के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे आज भारत पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के रूप में पहली बार भारत की यात्रा कर रहे रानिल विक्रमसिंघे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम देने के उद्देश्य से आ रहे हैं। आर्थिक संकट के समय भारत ने अपने इस द्वीपीय पड़ोसी की आगे बढ़कर सहायता की है। विक्रमसिंघे 20-21 जुलाई को भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस दौरे में वह PM मोदी के साथ दोनों देशों के साझा हितों पर चर्चा करेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी भेंट करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति का भारत के अन्य गणमान्यों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। लंबे समय तक श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके रानिल विक्रमसिंघे भारत के साथ संबंधों को विशेष महत्व देते हैं। राष्ट्रपति की इस यात्रा में श्रीलंका का ध्यान भारत से निवेश आकर्षित करने पर भी हो सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



