नई दिल्ली : आज से 2 अक्टूबर तक कर्तव्यपथ पर “पोषण उत्सव” का आयोजन होगा

0
211

महिला और बाल विकास मंत्रालय, 5वें राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर आज से 2 अक्तूबर तक नई दिल्ली के कर्तव्यपथ में पोषण उत्सव का आयोजन कर रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज शाम पोषण उत्‍सव का उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन समारोह के बाद शान के कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुति होगी। उद्घाटन समारोह में दिल्ली में आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों के साथ-साथ बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। मीडिया की माने तो, पोषण उत्सव में स्वास्थ्य जांच शिविर, पोषक भोजन स्टाल, और उत्सव में एक आंगनवाड़ी केंद्र और देश के 9 से अधिक पारंपरिक खिलौनों के समूह तथा आयुष उत्पादों के स्वदेशी खिलौने भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, “पोषण उत्सव” का उद्घाटन 30 सितम्‍बर, 2022 को कर्तव्यपथ पर शाम 6:00 बजे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद कलाकार शान की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में आमंत्रित होने वालों में आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली की बाल देखदेख संस्‍थाओं के बच्‍चे शामिल होंगे। यह “पोषण उत्सव” अच्छे पोषण के महत्व को प्रचारित करने के उद्देश्य से महीने भर चले पोषण माह का उपयुक्त समापन होगा।

Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here