मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 का समापन आज नई दिल्ली के यशोभूमि में होगा। इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया था। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक प्रदर्शकों सहित 120 देशों के लगभग सत्तर हज़ार प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात, नॉर्वे, फ्रांस, रूस और जापान सहित दस देशों के मंडप स्थापित किए गए थे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड मंडप के एक प्रदर्शक ने बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टोरेंट गैस के एक अन्य प्रदर्शक ने कहा कि उनके मंडप में हरित ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिये देश की सफलता को वैश्विक मॉडल के रूप में अपनाने के लिए प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और नीति आयोग सहित विभिन्न मंत्रालयों के मंडप भी स्थापित किए गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें