मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम और जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में छह प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिनमें ग्रामीण विकास (आवास और सड़क), छात्रावास (स्कूल), पेयजल, आंगनवाड़ियों का संचालन और बहुउद्देश्यीय केंद्रों का संचालन शामिल है।
इसका उद्देश्य सुधार की संभावना वाले जिलों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना, प्रगति को सुगम बनाना और मिशन के उद्देश्यों को त्वरित गति पूरा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाना है।
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने बताया है कि 18 राज्यों के कुल 88 जिले चर्चा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जनमन को लागू करने की कार्य योजना तैयार की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in