केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार, 16 नवंबर को नई दिल्ली में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के 43वें वार्षिक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि अगर विनिर्माण क्षेत्र विश्व स्तर के वैश्विक बेंचमार्क हासिल कर लेता है तो दुनिया की कोई ताकत भारत को निकट भविष्य में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण निर्माता उद्योग को काफी प्रोत्साहन दिया है, जिसकी सफलता की कहानी को विकसित देशों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज स्टार्ट-अप और इनोवेशन इकोसिस्टम में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और पूरी दुनिया बेसब्री से भारतीय इनोवेशन इकोसिस्टम के साथ जुड़ना चाहती है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @PiyushGoyalOffc
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CEAMA #NewDelhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें