नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड के सीएम धामी ने की मुलाकात

0
53
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड के सीएम धामी ने की मुलाकात
Image Source : Twitter @ukcmo

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेंट कर उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित परियोजनाओं पर चर्चा की। सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कंडाली से बनी स्टॉल के साथ ही अन्य स्थानीय उत्पाद भी भेंट किए।

सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सी.आई.आर.एफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन के लिए अनुरोध किया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सी.आईआर.एफ में राज्य को 250 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त हुये राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किये जाने के लिए एफ0डी0आर0 (सी0) के अन्तर्गत धनराशि के भुगतान का अनुरोध भी किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ क्षति की मरम्मत के तहत पुनः प्रस्ताव भेजने की बात कही।

साथ ही सीएम धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना के कार्य को शीघ्रता से करने के लिए एन.एच.ए.आई के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से खटीमा-पीलीभीत बाईपास का निर्माण एन0एच0ए0आई0 के माध्यम से कराये जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123(507) डामटा से बड़कोट के 2-लेन चौड़ीकरण हेतु डी0पी0आर0 लागत रू0 367.35 करोड़ मात्र की स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य के लिए एन0एच0ए0आई0 द्वारा संरेखण के अंतिमीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एन0एच0-(ओ0) के अन्तर्गत इनकी जल्द स्वीकृति का अनुरोध केंद्रीय मंत्री से किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री से कुमाऊँ से गढ़वाल मण्डल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग और उत्तराखंड एवं हिमाचल राज्य को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग फेडिज से सनैल के 2-लेन में परिवर्तन के समरेखण प्रस्ताव पर शीघ्र अनुमोदन दिए जाने का अनुरोध किया।

Courtsey : Twitter @ukcmo

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewDelhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here