नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने राष्ट्रीय वायु खेल नीति-2022 की घोषणा की

0
246
Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia announces first ever National Air Sports Policy 2022
Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia announces first ever National Air Sports Policy 2022 Image Source : Twitter @MoCA_GoI

आज नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने पहली बार राष्ट्रीय वायु खेल नीति-2022 की घोषणा की। इस नीति का उद्देश्य वर्ष-2030 तक भारत को वायु खेल वाले प्रमुख देशों में शामिल करना है। इस नीति के माध्यम से एरोबेटिक्स, बैलूनिंग, ग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, पावर्ड एयरक्राफ्ट और रोटरक्राफ्ट सहित 11 हवाई खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि इस नीति से देश में हवाई खेल गतिविधियों का एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक लाख नौकरियों के सृजन में मदद मिलेगी और आने वाले वर्षों में राजस्व मौजूदा 100 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि इस नीति के जरिये हवाई खेल उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया है जो इन खेलों के समस्‍त पहलुओं की निगरानी करेगा।

 

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @MoCA_GoI

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here