नए स्‍कूटर जुपिटर 110 का टीजर हुआ जारी, 22 अगस्‍त को होगा लॉन्‍च

0
58
नए स्‍कूटर जुपिटर 110 का टीजर हुआ जारी, 22 अगस्‍त को होगा लॉन्‍च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से जल्‍द ही नए स्‍कूटर को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर नया टीजर जारी किया गया है। टीवीएस की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नया स्‍कूटर लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर नया टीजर जारी किया गया है। जिसमें स्‍कूटर से जुड़ी जानकारी को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर में स्‍कूटर की नई एलईडी डीआरएल को दिखाया गया है। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि लाइट्स ऑन हो गई हैं। नए स्‍कूटर को जल्‍द ही पेश किया जाएगा। साथ ही चार सेकेंड के वीडियो टीजर में 22 अगस्‍त की तारीख की जानकारी भी दी गई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से अभी इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। स्‍कूटर में यूएसबी पोर्ट को भी दिया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स, नए और बेहतर ग्राफिक्‍स के साथ इसे लाया जा सकता है। टीवीएस जुपिटर के इंजन में बदलाव की उम्‍मीद कम है। इसमें मौजूदा 109.7 सीसी की क्षमता का इंजन ही दिया जा सकता है। जिससे इसे 7.77 बीएचपी की पावर और 8.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। टीवीएस की ओर से मौजूदा Jupiter 110 स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 73650 रुपये है लेकिन नए वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत करीब में हल्‍की बढ़ोतरी की जा सकती है और उम्‍मीद है कि इसे  76 से 77 हजार रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जा सकता है। टीवीएस की ओर से जुपिटर को 110 और 125 सीसी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। 110 सीसी सेगमेंट के बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा, होंडा डियो, हीरो जूम, हीरो प्‍लेजर प्‍लस जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here