मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन किया। इस बार कॉपियों में बार कोडिंग की व्यवस्था की गई है। ताकि नकल पर लगाम लगाई जा सके। यूपी बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने वाली है। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हर संभव कदम उठा रहा है। नकल और धांधली रोकने के लिए कॉपियों पर क्यूआर कोड छापने से लेकर सीसीटीवी से निगरानी जैसे सख्त कदम उठाए गए हैं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया है कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर रोकथाम के लिए एसटीएफ और एलआईयू की टीमें भी लगाई गई हैं। यदि कोई नकल कराता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए इस बार कापियों में बार कोडिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही कापियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो भी होगा। 16 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल की परीक्षा 8753 केंद्रों पर होगी. इसमें से 242 केंद्रों को अति संवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें