नये भारत के भाग्यपुरुष का पुनः हुआ उदय, पीएम मोदी की 3.0 टीम तैयार – अनुभूति CEO DailyAawaz

0
65

DailyAawaz की एक विशेष रिपोर्ट, पीएम मोदी की 3.0 पारी: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम देश के समक्ष आते ही कुछ आश्चर्य भी हुआ और एक संदेश भी मिला कि- किस प्रकार लोकतंत्र में वोटर का मत सर्व मान्य है। इस जनादेश से ही स्पष्ट हो गया था कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की ही सरकार बनेगी। इन चौकाने वाले चुनाव परिणामों ने EVM पर दोष लगाने वाले नेताओं को भी ऐसा करारा जवाब दिया है जिससे उनके मुँह पर ताले लगे नजर आये। चलिए अब हम लोकसभा चुनाव 2024 परिणामों की संख्या के आधार पर जनमत के सन्देश को देखें तो उसमें स्पष्ट था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को बहुमत मिला, जिसके फलस्वरूप नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था।

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद, नये भारत के भाग्यपुरुष का, पुनः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में 09 जून 2024 को उदय हो चुका है और यह आशा एवं विश्वास भी है कि पीएम मोदी की 3.0 की पारी में उनकी कार्यशैली, इस युग के धर्म के हुंकार जैसे होगी जिसमें हर क्षेत्र में भारती की गूंज पूरे विश्व को सुनाई देगी। करप्शन पर जमकर प्रहार होगा, अर्थव्यवस्था में बहुआयामी प्रगति होगी। कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और आधुनिक टेक्नोलॉजी में भारत और मजबूत बनकर उभरेगा। नदियों के संरक्षण, वृक्षारोपण और पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, राजनैतिक पारदर्शिता को और अधिक पुष्ट किया जाएगा। युवाओं, महिलाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, इन सब बातों की प्रबल संभावनाएं दिख रही हैं। मेरा मानना है कि पीएम मोदी के सुशासन से ही लक्षित होगा विकसित भारत। वैसे पीएम मोदी गत 22 वर्षों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पदों पर रहते हुए उन्होंने सरकारों का नेतृत्व बड़ी बखूबी और कुशलता के साथ किया है और उनमें सबको साथ लेकर चलने की अद्वितीय क्षमता भी है साथ ही उनकी सुशासन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस कार्यशैली भी अद्भुत है। यही कारण है कि, पीएम मोदी का गहरी राष्ट्रीय चेतना से समाहित उनका नाम और चेहरा, केंद्र की NDA सरकार को, विकसित भारत के लक्ष्य पर पहुँचाने की गारंटी बन गया है। NDA की बहुमत वाली सरकार – आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और सामाजिक कल्याण की योजनाएं लागू करते हुए तेज़ी से आगे बढ़ेगी। देखा जाए तो, अरूणाचल प्रदेश, उड़ीसा की राज्य सरकारें मोदी मैजिक का ही परिणाम हैं। केरल में खाता खोलने के साथ तेलंगाना, आंध्र और कर्नाटक के परिणाम दक्षिण भारत में भाजपा की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाते हैं। मैं अपने Users और Viewers को यह बताना चाहूंगी कि NDA के कई सांसद और सहयोगी दल मानते हैं कि उन्हें मोदी की छवि का फायदा अपने-अपने क्षेत्रों में मिला है और मुझे भी विश्वास है कि पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने का जो चुनौतीपूर्ण उत्तरदायित्व लिया है, वे इस संकल्प को पूरा करने में अवश्य सफल होंगे।

पीएम मोदी की 3.0 पारी का शुभारम्भ हो चुका है, उनकी टीम में कुल 71 मंत्रियों ने आज शपथ ली है जिसमें 30 ने कैबिनेट मंत्री की, 5 ने स्वतंत्र प्रभार और 36 ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इन मंत्रियों को Dailyaawaz की पूरी टीम की ओर से बधाई और हमारे लोकतंत्र को वंदन.. 💐🙏

 

Image Source: Twitter (@narendramodi)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here