मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में नासिक-मुंबई हाइवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा कसारा घाट के पास हुआ, जहां एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें करीब 6 से 7 गाड़ियां चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंटेनर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की सूचना मिली है। नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें करीब 6 से 7 गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं। वहीं, 10 से 15 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कंटेनर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। बताया जा रहा है कि इतने बड़े हादसे की वजह कंटेनर का ब्रेक फेल होना था। ब्रेक न लगा पाने की वजह से ड्राइवर के हाथ से कंटेनर का कंट्रोल छूट गया और वाहन हाईवे की साइड पर खड़ी कई गाड़ियों से टकरा गया। हादसे के वक्त सभी गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थीं। दरअसल, बारिश के दिनों में कसारा घाट में कई जगहों पर झरने बहने लगते हैं। लोग आते जाते इन झरनों के पास खड़े हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार, शायद ये लोग इसीलिए यहां पर गाड़ियों को खड़ा करके बारिश का लुत्फ उठा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें