निर्वाचन आयोग ने आकाशवाणी पर वर्ष भर चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाता जंक्शन का शुभारंभ किया

0
228

निर्वाचन आयोग ने आज से आकाशवाणी पर वर्ष भर चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाता जंक्शन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की 52 कडि़यां होंगी जिनकी अवधि 15 मिनट की होगी। इसे प्रत्येक शुक्रवार को विविध भारती स्टेशनों, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और आकाशवाणी के मुख्‍य चैनलों  पर देश भर में 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्‍त अनूप चंद्र पांडेय, प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मयंक कुमार अग्रवाल और आकाशवाणी की महानिदेशक समाचार वसुधा गुप्‍ता की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की प्रत्‍येक कडी चुनाव प्रक्रिया के एक  विशेष विषय पर आधारित होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय आइकन घोषित किया है। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में 95 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनकी संख्‍या लगातार बढ़ रही है। निर्वाचन आयोग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। श्री मयंक कुमार अग्रवाल ने दूरदर्शन, आकाशवाणी और निर्वाचन आयोग के बीच परस्‍पर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग देश के मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा वह विषय वस्‍तु है, जो लोगों को उनकी भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में मतदाताओं के लिए आवश्‍यक  सभी जानकारियां दी जाएंगी। इसे प्रत्‍येक शुक्रवार को आकाशवाणी के नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल सभी 52 विषयों का उद्देश्य नागरिकों और विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाता बने लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम की प्रत्‍येक कड़ी में निर्वाचन आयोग के सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन द्वारा तैयार प्रश्नोत्तरी, विशेषज्ञों का साक्षात्कार और गीतों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के एक हिस्‍से में कोई भी नागरिक सवाल पूछ सकता है या मतदान के किसी भी पहलू पर सुझाव दे सकता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि 15 मिनट का यह कार्यक्रम शाम 7 से 9 बजे के बीच चैनलों पर स्लॉट के हिसाब से प्रसारित होगा। कार्यक्रम का पहला एपिसोड इसी महीने की 7 तारीख को प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को ट्विटर,  @airnewsalerts, News On AIR ऐप और आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल पर भी सुना जा सकता है।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here