नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन ने आज नई दिल्ली में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर आयोग ने दूसरे अटल नया भारत चुनौतियां कार्यक्रम और अन्य आयोजनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 75 उपलब्धियों की एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इस में पिछले कई वर्षों की भारत की नवाचार गाथा को दर्शाया गया है। अटल नवाचार मिशन की इस यात्रा और नवाचार व्यवस्था में इसके योगदान को भी दर्शाया गया है। इस अवसर पर डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने अटल नवाचार मिशन की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मिशन और इसके जैसे अन्य संस्थान, अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के भारत के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये संस्थान नवाचार के अलावा अन्य हितधारकों को भी मंच और अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान देश में 44 नए यूनीकॉर्न बने। उन्होंने कहा कि नवाचार व्यवस्था से हुए असाधारण विकास से न केवल भारत, बल्कि विश्व के लिए समाधान के प्रचुर अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने देश में दस हजार अटल नवाचार मिशन प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं।
courtesy newsonair |