नीदरलैंड कोर्ट ने शुक्राणु दान देने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति पर रोक लगा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, व्यक्ति के शुक्राणु से अब तक करीबन 550-600 बच्चों का जन्म हो चुका है। हेग जिला न्यायालय के अनुसार व्यक्ति ने अपने शुक्राणु से जन्म देने वालों बच्चों की संख्या गलत बताई है। मीडिया की माने तो, डच गोपनीयता कानून के अनुसार सरकार व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं कर सकती है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय जोनाथन जैकब मीजर के तौर पर की है। प्रवक्ता गेरिट-जेन क्लेनजान ने लिखा कि डोनर को हर क्लिनिक से समझौता कर लेना चाहिए कि वह अपने शुक्राणु का दान अन्य क्लिनिक में नहीं करेगा।
मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपने स्पर्म डोनेशन के जरिए सैकड़ों बच्चों के पिता बनने वाली फिल्म ‘विक्की डोनर्स’ तो देखी ही होगी। अब एक ऐसा ही मामला नीदरलैंड में भी सामने आया है। यहां एक 41 साल का व्यक्ति मीजेर ने स्पर्म डोनेशन के जरिए अभी तक 550 से 600 बच्चों को जैविक पिता बन चुका है, लेकिन सबसे अहम बात है ये है कि नीदरलैंड की कोर्ट ने अब इस व्यक्ति के स्पर्म डोनेशन पर रोक लगा दी है। स्पर्म डोनेट करने वाले व्यक्ति पर भावी माता-पिता को इस बारे में गुमराह करने का आरोप लगा है। आरोपों में कहा गया है कि उस व्यक्ति ने कितनी संतानों के लिए गर्भधारण करने में मदद की और अभी तक कितने बच्चों को जन्म हो चुका है, इस बारे में गलत सूचना दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें