Top Newsखेलदुनियाहमारा देश नीरज चोपड़ा ने थ्रो फेंककर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया By Team DA - June 15, 2022 0 315 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में 89.30 मीटर का भाला थ्रो फेंककर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल उन्होंने पटियाला में बनाए 88.07 मीटर के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा है।