नेपाल में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी काठमांडू से 161 किलोमीटर दूर इसका केंद्र बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। जानकारी के अनुसार, यहाँ जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।
हाल ही में खबर आई है कि, नेपाल में आज गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई, जो मध्यम श्रेणी का है। आज 23 जून की सुबह नेपाल की धरती भूकंप के झटकों से थर्रा गई। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए।