मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी की 66 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की शाम छह बजे सोनौली के फरेंदी तिवारी बाजार स्थल के पगडंडी रास्ते से नेपाल से भारत में घुसपैठ करते एक ब्राजील के नागरिक को पकड़ लिया। जांच पड़ताल में उसके पास पासपोर्ट तो मिला, लेकिन भारत प्रवेश का कोई वीजा न मिलने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए ब्राजील के नागरिक की पहचान जोआक्विम दोस संतोषनेटो निवासी मागे स्ट्रीट रुआ रामिरो, रीओ डे जेनेरियो ब्राजील के रूप में हुई है। वह पेशे से वेबसाइट डिजाइनर है। उसके पास से एक लैपटाप भी बरामद हुआ है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसबी से पूछताछ में उसने बताया कि वह काम की तलाश में टूरिस्ट वीजा पर जर्मनी, दुबई, थाईलैंड, टर्की व चीन भी जा चुका है। 15 अगस्त 2024 को वह टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था। जहां उसे काम नहीं मिला। फिर वह कुछ लोगों के संपर्क में आया। जिन्होंने उसे भारत के जैसलमेर जाने की सलाह दी। भारत प्रवेश का वीजा न होने के कारण वह सोनौली मुख्य सीमा के बजाए पगडंडी से भारत में प्रवेश कर रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए ब्राजील के नागरिक के विरुद्ध सोनौली थाने में भारतीय न्याय संहिता की विदेशी विषयक अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें