बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ आज 6 जून को अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मीडिया की माने तो, नेहा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकी हैं। नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन इस सफलता को हालिस करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने अपनी लाइफ कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था। नेहा कक्कड़ को संगीत उनके पिता से विरासत में मिला है। नेहा की उम्र महज 4 साल थी जब उन्होंने जागरण में गाने की शुरुआत की थी आज मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल नेहा कक्कड़ का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। गायिका बनने का सपना लिए मुंबई आई नेहा रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट हो गई थीं नेहा कक्कड़ को असल पहचान बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिली। इस गाने में नेहा की आवाज को काफी पसंद किया गया था नेहा ने ‘लंदन ठुमकदा’, ‘धतिंग नाच’, ‘काला चश्मा’ जैसे पॉपुलर गानों को आवाज दी। नेहा कक्कड़ के गानों पर ऑडियंस दिल खोलकर डांस करती है। कभी ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट हुई नेहा कक्कड़ इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो को जज करती रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें