उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में कुमाऊं मण्डल में गतिमान विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक ली। सियाम धामी ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि – “जनहित है सर्वोपरि, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी तय! राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में कुमाऊं मण्डल में गतिमान विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक ली।इस दौरान जिलाधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष तय समय सीमा में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को पूर्ण करने, 20 दिन के भीतर सड़कों, जीर्ण शीर्ण विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने समेत विकास कार्यों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। जनपद स्तरीय योजनाओं के धरातल पर सुनियोजित व तय समय सीमा तक पूर्ण न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न समीक्षा बैठकों में आने से पहले अधिकारी सभी कार्यों की जानकारी को सुनिश्चित करें, आधी-अधूरी तैयारी के साथ आना जनहित के साथ विश्वासघात है। हमारी सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है, समस्त प्रदेशवासियों के साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को हरसंभव सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें