नोएडा की सोसायटी में 13वीं मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत की खबर

0
27
नोएडा की सोसायटी में 13वीं मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित एक लोटस 300 सोसायटी में 13वीं मंजिल से गिरकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही स्वजन शव को ले गए और बिना कार्रवाई किये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मौत का कारण बच्चे के चार फुट ऊंची बालकनी में खेलते समय संतुलन बिगड़ने से मौत होना सामने आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अस्पताल और पुलिस की सूचना के मुताबिक लोटस 300 सोसायटी के मयंक बलूचा के 10 वर्षीय बेटे अरमान की शनिवार रात को करीब साढ़े दस बजे 13वें मंजिल की बालकनी से गिरने की सूचना मिली। स्वजन ने बच्चे को घायलावस्था में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। प्राथमिक जांच में 13वीं मंजिल की बालकनी से संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा होना सामने आया है। जानकारों की मानें घटना के समय घर पर अरमान और बड़ा भाई थे जबकि माता-पिता सोसायटी में नीचे गए थे। चर्चा है कि किसी जानकार के घर डिनर पर गए थे। डिनर के बाद आइसक्रीम खाने सोसायटी के गेट पर गए थे। इसी बीच बच्चे के गिरने का पता चला। घटना के समय बड़ा बेटा कमरे में था जबकि छोटा बेटा अरमान बालकनी में गया था। वहीं से गिरकर बच्चे की मौत हुई। पुलिस के मुताबिक बालकनी में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है लेकिन उससे गिरने की कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here