नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की FD में लगाई सेंध, पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा

0
45
नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की FD में लगाई सेंध, पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रुपये की एफडी में सेंधमारी करने वाले 25 हजार के इनामी मास्टमाइंड को 435 दिन बाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए नकली दस्तावेज बनाने वाले उसके साथी को भी दबोचा लिया। फर्जीवाड़े की रकम हवाला के जरिए गुजरात भेजी गई थी। अन्य फरार आरोपी राहुल मिश्रा, त्यागी समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डीसीपी क्राइम गौतमबुद्ध नगर शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि छह जुलाई 2023 को हुई नोएडा विकास प्राधिकरण की 200 करोड़ रुपये की एफडी में सेंधमारी मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी थीं। क्राइम ब्रांच और सेक्टर-58 थाना पुलिस टीम ने शनिवार को दिल्ली के कबीर पैलेस होटल से पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना के 25 हजार के इनामी मन्नू भोला व पश्चिम बंगाल नौ हरी सावा स्ट्रीट खिदरीपारा के त्रिदिब दास को गिरफ्तार किया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शुरुआती चरण में बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों में जालसाजी की। उनका इस्तेमाल कर अब्दुल खादर (पूर्व में गिरफ्तार) ने नोएडा प्राधिकरण के नाम से बैंक ऑफ इंडिया में तीन खाते खोलकर 3.90 करोड़ रुपये हस्तांतरित (ट्रांसफर) कराए। नौ करोड़ रुपये निकालने के दौरान पकड़ा गया। इसमें शामिल राजेश पांडेय, सुधीर, मुरारी व राजेश बाबू भी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन मन्नू भोला भाग गया था। मन्नू ने धनराशि हवाला के माध्यम से दिल्ली में नकद प्राप्त की थी। उसको 50 लाख रुपये मिले थे। बाकी पैसा अन्य सदस्यों में बंट गया था। त्रिदिब नकली अभिलेख व मुहर बनवाने में माहिर है। मन्नू अपनी पहचान छिपाने के लिए राजीव कपूर और विक्रम नाम के फर्जी आधार कार्डों का उपयोग करता था। पुलिस को दोनों के पास से सात मुहर, पांच आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, 14 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, पांच चैकबुक, दो पासबुक व 115 दस्तावेज मिले हैं। मन्नू नोएडा से वाराणसी भाग गया था। करीब दो माह तक वाराणसी में रूका। वहां पर होटल में रहकर पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखी। इस दौरान बिहार भी गया। पांच आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर मामला कुछ शांत हो गया, तो कोलकाता चला गया। वहां सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया। इस बीच असम, गुरुग्राम और दिल्ली में भी रहा। किसी महिला से से दिल्ली मिलने आया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here