नोएडा में वेटर को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

0
23
गोलीबारी
(प्रतिकात्मक तस्वीर)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा शहर के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-52 में विजय थापा चौक के पास शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे रेस्त्रा में काम करने वाले वेटर को बदमाशों ने गोली मार दी। पीड़ित का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हैं। हालांकि पुलिस अभी खाली हाथ है। वहीं सरेराह हुई घटना ने त्योहार पर पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति घायलावस्था में सड़क पर पड़ा है। उसके गोली लगी हुई और शरीर से खून बह रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारों की मानें तो उपचार के दौरान पीड़ित ने बताया वह घर जा रहा था। ऐसे में लूट के प्रयास के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को दिल्ली रेफर कर दिया गया। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की पहचान मूल रूप से उड़ीसा के 44 वर्षीय दीपेश कुमार के रूप में हुई। वह सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के एक रेस्त्रा में वेटर है। वेटर के शरीर के सामने वाले हिस्से में सीधी तरफ नाभी से पांच इंच ऊपर और छाती से नीचे गोली लगी। वहीं आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीम लगी हैं। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जानकारों की मानें तो पुलिस को बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज से फोटो हाथ लगे हैं। पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में काम कर रही है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित के शरीर से गोली को निकाल लिया गया और वह खतरे से बाहर है। जल्द ही बदमाशों को दबोचकर घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक पीड़ित दीपेश सेक्टर-63 के वाजिदपुर में रहता है। बृहस्पतिवार को रेस्त्रा गया था और वहां से दिल्ली से गया था। दिल्ली से आने के बाद दोस्तों के साथ शराब पी थी। देर रात को दोस्तों के पास से निकलना सामने आया है। पुलिस घटना को लूट, आपसी विवाद, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। हालांकि पीड़ित के पूरी तरह से होश में नहीं आने के कारण पूछताछ नहीं कर पाई है। वहीं पीड़ित के जीजा ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की ओर से मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित का दिल्ली के अस्पताल में चल रहा उपचार, आरोपित की तलाश में जुटी हैं पुलिस की सात टीमें सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में वेटर के साथ हुई घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है जबकि त्योहार पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त के दावे किए गए थे। घटना ने बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त कर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े हुए हैं। घटना को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सामने से गोली मारने से आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित के विरोध करने पर घटना हुई। बदमाशों के हौंसले बुंलद थे और उनको पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं था जबकि घटनास्थल नोएडा का काफी भीड़भाड़ और आवागमन वाला मार्ग है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here