नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार नाइब डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल

0
29

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाइब डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन समारोह पर आज नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार शामिल हुए। आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है नाइब डिफेंस और एयरस्पेस लिमिटेड के विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर इस तरह के संयंत्र का उद्घाटन काफी अच्छा है। इससे हमारे देश की हथियार बनाने की क्षमता आत्मनिर्भरता के देश के नजरिए के साथ आगे बढ़ेगी। भारतीय नौसेना आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप देश में रक्षा उपकरण बनाना चाहते हैं तो आपको उपकरण चाहिए, मशीनें चाहिए। यह एक स्वचालित प्रक्रिया है। यह जाहाजों, एयरफ्रेम, पनडुब्बियों पर हथियार प्रणालियों और टॉरपिडो ट्यूब में हथियार ग्रेड उपकरण बनाने की क्षमता में पर्याप्त अंतर लाएगा। हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से वादा किया है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इसके लिए हमें उद्योग जगत की मदद की जरूरत है।’ उन्‍होंने ने बताया कि यह बहुत ही कम समय में बनाई गई एक महत्वपूर्ण क्षमता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here