मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायती राज मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एआई प्लेटफार्म भाषिनी के बीच हुए समझौते से न केवल भाषा संबंधी बाधाएं दूर होंगी, बल्कि देश भर के राज्यों के बीच भाषाई आधार पर एकरूपता लाने के प्रयास को भी बढ़ावा मिलेगा।
पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी बघेल ने नई दिल्ली में इस संबध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर भाषिनी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूती मिलेगी।
समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर भागीदारी आधारित लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एआई-सक्षम सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के उपयोग को बढ़ावा देना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in