मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, पंजाब के 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी मांग है कि एंबुलेंस सेवा को ठेके पर देने की बजाय सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में लाकर कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए। गुरुवार को एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने लुधियाना के लाडोवाल स्थित टोल प्लाजा के पास एक खाली मैदान में एंबुलेंसों को लाकर खड़ा कर दिया और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। कर्मचारियों का कहना था कि वो सरकार से पहले भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
मीडिया की माने तो, पंजाब में गुरुवार को 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप रही। सभी एंबुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। एंबुलेंस कर्मचारी एसोसिएशन का कहना है कि सरकार उनका शोषण करवा रही है। 108 एंबुलेंस सेवा पंजाब में सरकार द्वारा ठेके पर चलाई जा रही है। एंबुलेंस ड्राइवरों का कहना है कि न तो उन्हें वेतन भत्ते पूरे मिल रहे हैं न ही कोई सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि वेतनवृद्धि भी नहीं दी जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें