पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान वे मिशन रोजगार के तहत 2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। ये कार्यक्रम संगरूर के लड्डा कोठी में आयोजित किया जा रहा है। पंजाब में दी जा रही नौकरियों पर बजट सेशन में भी बीते दिनों काफी चर्चा हुई थी।
मीडिया की माने तो, इस बारे में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है। आज फिर मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगरूर में आयोजित एक समारोह में विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 2487 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार के दौरान दी गई सरकारी नौकरियों का आंकड़ा 42,924 तक पहुंच जाएगा, यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें