मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एस.टी.एफ. फिरोजपुर रेंज की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उससे 300 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी देते हुए स्पेशल टास्क फोर्स फिरोजपुर के डी.एस.पी. ने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी संजीव कुमार उर्फ छिंटू वासी गली नंबर 5 भारत नगर फिरोजपुर शहर हेरोइन बेचने का धंधा करता है और इसके तस्करों के साथ संबंध है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नामजद नशा तस्कर को गिरफ्तार किया जिससे तलाशी लेने पर 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए नशा तस्कर के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा की हेरोइन की सप्लाई उसने कहां से ली थी और आगे कहां दी जानी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें