पंजाब के मोहाली में रविवार की सुबह निहंगों के दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गए जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट के एक निहंग का हाथ काट दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहाली में रविवार की सुबह हुई कौमी इंसाफ मोर्चे के प्रदर्शन में निहंगों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद बवाल मच गया। दोनों तरफ से मारपीट के बीच एक गुट ने दूसरे गुट के एक निहंग सिंह का हाथ काट दिया। घायल निहंग को मोहाली के फेज 6 स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए PGI रेफर किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पंजाब में चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर नेशनल जस्टिस फ्रंट के धरने के दौरान रविवार सुबह खूनी संघर्ष हो गया। यहां मोर्चा प्रदर्शन के दौरान निहंगों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें एक निहंग सिंह का हाथ कट गया। उसे मोहाली फेज 6 के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें