पंजाब कांग्रेस एमएलए सुखपाल खैहरा पर ईडी का बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ में ड्रग मामले में 3 करोड़ 82 लाख की कोठी अटैच

0
14
पंजाब कांग्रेस एमएलए सुखपाल खैहरा पर ईडी का बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ में ड्रग मामले में 3 करोड़ 82 लाख की कोठी अटैच

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खैहरा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन की संपत्ति को अटैच कर लिया है। ईडी की ओर से जानकारी दी गई है कि खैहरा का चंडीगढ़ सेक्टर 5 स्थित आवास जिस की कीमत 3.82 करोड़ रुपये है को अटैच किया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर ईडी ने बताया कि विधायक पर 8 मार्च 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की ओर से बताया गया है कि पंजाब पुलिस की ओर से की गई तलाशी के दौरान 1800 ग्राम हेरोइन, एक .315 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो पाकिस्तानी सिम, एक 32 बोर की रिवॉल्वर और 24 जिंदा कारतूस ओर एक खाली कारतूस, 24 सोने के बिस्कुट और मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। ईडी की ओर से बताया गया 350 ग्राम हेरोइन एक पाकिस्तानी सिम, एक 32 बोर की इंग्लैंड की बनी वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर 24 जिदा कारतूस, 24 सोने के बिस्कुट जिन का वजन 333 ग्राम, एक खाली कारतूस आरोपित गुरदेव सिंह से बरामद किए गए। फाजिल्का की अदालत ने अक्टूबर 2017 में अपने एक आदेश में गुरदेव सिंह व अन्य आठ को दोषी ठहराया था। ईडी जांच में खुलासा हुआ था कि खैहरा के अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडीकेट की ओर से गुरदेव सिंह और विदेशों में बैठे अन्य सहयोगियों से 3.82 करोड़ की अपराध से अर्जित  संपत्ति का उपयोग किया। खैहरा ने इन पैसों के बदले नशीली दवाओं की तस्करी पासपोर्ट व अन्य काम किए थे। उधर, खैहरा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए है। खैहरा ने कार्रवाई को गलत बताया और कहा की मीडिया के जरिए ही इस बात की जानकारी मिली है कि मेरा घर अटैच कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है ईडी ने मुझे जानकारी देने की बजाए मीडिया को इस की जानकारी दी। भाजपा विपक्ष को फंसाने के लिए पूरे देश में ईडी का इस्तेमाल कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here