पंजाब में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब का बेड़ा गर्क दिल्ली में बैठे उन नेताओं ने किया है, जिनको पंजाब के बारे में पता तक नहीं है। पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी को छोडने का ऐलान कर दिया। इससे पहले जाखड़ ने सोशल मीडिया के अपने सभी अकाउंट्स से कांग्रेस से जुड़ा परिचय हटा दिया था। कांग्रेस के रूख से, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ असंतुष्ट और नाराज चल रहे थे। ज्ञात हो कि जाखड़ की गिनती पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती थी और एक समय माना जाता था कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी थे। उन्होंने कहा, ‘ओछी मानसिकता वाले लोग कांग्रेस में बडे-बडे पदों पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बारे में कहा कि वे 1970 में कहां थीं जब कांग्रेस को अपने लोगों की सख्त जरूरत थी तब वह अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भागीं। आज मेरे पास कोई पद नहीं है, लेकिन विचारधारा है।’
ज्ञात हो कि सुनील जाखड़ ने फेसबुक लाइव करके कांग्रेस के सीनियर नेताओं को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने पार्टी के हाई कमान से कहा कि आप दोस्त और दुश्मन की पहचान तो नहीं कर सकते, कम से कम Asset और Liability की पहचान करना तो सीखें।