चंडीगढ़ रोड स्थित छंदड़ा कट के नजदीक बीती देर रात पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मीडिया की माने तो, STF की नाकाबंदी से नशा तस्कर गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। वहीं तस्करों को पकड़ने के लिए जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, मगर वो तीनों भागने में कामयाब हो गए। थाना कूमकलां की पुलिस ने एक तस्कर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल के 8 राउंद और मोबाइल बरामद हुआ। जबकि आरोपी समराला निवासी सिमरनप्रीत सिंह मांगट उर्फ सिम्मा और बलविंदर सिंह फरार हैं, जोकि नशे का बड़ा कारोबार करते हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नशा तस्करों खिलाफ छापामारी करने वाली STF टीम पर नशा तस्कर फायरिंग कर फरार होने में कामयाब हो गए जिनके एक साथी को थाना कूमकलां पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उससे कारतूस व हैरोइन बरामद की है। कि संदीप पुत्र मनजिन्द्रजीत सिंह निवासी घुलाल, सिमरनप्रीत सिंह मांगट उर्फ सिमा पुत्र सरवन सिंह निवासी घुलाल व बलविन्द्र सिंह बब्बू पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव नीलो तीनों मिलकर हैरोइन सप्लाई करते हैं। उन्होंने अवैध असला भी रखा है। तीनो वरना कार पर सवार होकर कोहाड़ा साइड से सप्लाई देने आ रहे हैं जिसे लेकर STF के सब-इंस्पैक्टर मक्खन राम की टीम ने नाकाबंदी की तो वरना कार आती दिखाई दी। जब टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने रोकने की बजाय टीम के मैंबर थानेदार भूपिन्द्र सिंह पर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाने की कोशिश की। मीडिया सूत्रों की माने तो, नशा तस्करों ने STF की टीम पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में टीम ने सुरक्षा के लिए फायरिंग की लेकिन उक्त आरोपी कार भगा ले जाने में कामयाब हो गए। STF टीम पर हमला करने वाले तस्करों पर केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थाना पुलिस ने संदीप सिंह निवासी घुलाल को बुलेट मोटरसाइकिल पर आते समय गिरफ्तार कर लिया जिससे 20 ग्राम हैरोइन, इलैक्ट्रॉनिक कांटा, मोबाइल फोन बरामद किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें